स्वरूप चन्द दाँती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तेरापंथ युवक परिषद,चेन्नै के तत्वाधान में दिनांक 18.2.2019 को श्री शंकरलाल सुंदर बाई शाशून जैन कॉलेज फॉर वूमेन में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण से करते हुए पुलवामा में शहिद देश के वीर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
तत्पश्चात तेयूप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने सभी का स्वागत किया, कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमति डॉ.पद्मावती ने तेयुप के इस आयोजन पर उनकी सराहना की।
इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.पी. सेलवन (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस टी.नगर) भी उपस्तिथ रहे, उन्होंने मानवता के इस महाअभियान की जानकारी लेते हुए, परिषद और कॉलेज की सराहना की, रक्तदान देने आए सभी दानदाता विद्यार्थियों को उन्होंने सर्टिफिकेट प्रदान किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम द्वारा किया गया।
इस आयोजन को स्थान एवं सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु शाशून कॉलेज का परिषद परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कुल दो ब्लड बैंक को बुलाया गया, राजीव गांधी गवर्मेंट ब्लड बैंक और कुमारं ब्लड बैंक दोनो ही ब्लड बैंक ने सम्पूर्ण जांच के बाद, स्टूडेंट्स से रक्त संग्रह किया।
इस आयोजन के प्रारंभ से लेकर सम्पूर्ण व्यवस्था को बारीकी से देखरेख करने में तेयुप कार्यसमिति सदस्य श्री विनोदजी धोका और श्री गजेंद्रजी खाटेड का सराहनीय सहयोग रहा, तथा संयोजक दव्य श्री महेंद्र मरलेचा और श्री कमल श्यामसूखा के देख रेख में पूरा कार्य संपादित हुआ।
तेयूप मंत्री श्री मुकेश नवलखा, पूर्व अध्यक्ष श्री नवीन दरला, श्री नितेश मरलेचा, किशोर मंडल प्रभारी श्री दिलीप भंसाली, श्री तरुंजी दुगड़, महिला मंडल से श्रीमती गुनवंती जी खाटेड भी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे और सभी का उलेखनीय सहियोग रहा ।
कुल रक्त संग्रहित:
1st कैम्प: 100
2nd कैम्प: 50
Leave a Reply