मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया छठ घाट का निरीक्षण
INN/Patna, @Infodeaofficial
छठ पर्व की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दूसरी बार घाटों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री दानापुर के नासरीगंज घाट पहुंचें जहां से वह जहाज पर सवार होकर पटना के गाय घाट तक अन्य घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा इंतजाम, और श्रद्धालुओं की सुविधाओं की व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने घाटों पर उचित प्रकाश व्यवस्था, राहत टीमों की तैनाती, और बैरिकेडिंग जैसे सुरक्षा उपायों पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालु शांति से पूजा कर सकें। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाएं और अन्य जरूरी इंतजामों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।