मकर संक्रांती के अवसर पर अय्यपा स्वामी मंदिर में उमड़ी भक्तो की भीड़
आईआईएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
वेदाईपलेम में स्तिथ श्री अयप्पा स्वामी मंदिर में सोमवार रात को भक्तो ने मकर ज्योति के दर्शन किये। मकर संक्रांति के दौरान चल रहे पूजा कार्यक्रम के पूर्ण होने पर इस मकर ज्योति का आयोजन किया गया।
मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। भक्तो ने स्वामी ये सरनामायाप्पा के जयकारो के बीच मंदिर में पूजा अर्चना किया।