भंसाली बने आरसीसी के नए अध्यक्ष

राजस्थान कॉस्मो क्लब के नए अध्यक्ष संजय भंसाली व उनकी टीम ने ली शपथ

अंकिता.पी.दोशी, आईएनएन/चेन्नई, @infodeaofficial

 

राजस्थान कॉस्मो क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब के नए अध्यक्ष संजय भंसाली ने रविवार को अपनी टीम के साथ शपत ली।

इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष संजय भंसाली ने अपने कार्यकाल की कुछ योजनाओं का उल्लेख किया जिनमें एक योजना जेल  कैदियों को सिलाई का प्रशिक्षण देने की है।

इनके द्वारा तैयार कपड़ों को आरसीसी अपनी योजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों में बांटेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें एक महत्वपूर्ण समय यह जिम्मेदारी दी जा रही है जब क्लब अपना २५वां वर्षगांठ मना रहा है।

ऐसे में उनके और उनकी टीम के उपर बेहतर करने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इसके लिए उन्होंने कुछ योजनाएं तैयार कर रखी है जिसके बारे में आने वाले समय में खुलासा किया जाएगा।

राजस्थान कॉस्मो क्लब (आरसीसी) के 25वें अध्यक्ष संजय भंसाली व उनकी टीम को बधाई देते हुए तमिलनाडु सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, सुनील पालीवाल ने कहा कि क्लब को अपने सेवा कार्य के दायरे को और व्यापक करना चाहिए।

राजस्थान के लोग आज अपने प्रदेश से बाहर निकल कर न केवल खुद को स्थापित करते हैं बल्कि औरों की भी सेवा व सहायता करते हैं, यह देख उन्हें काफी प्रसन्नता होती है।

 

कार्यक्रम में मौजूद प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, गौतम मेनन ने कहा कि उनकी व्यस्तता के कारण वह केवल ऐसे कार्यक्रमों में ही हिस्सा ले पाते हैं लेकिन उनकी दिली इच्छा यही रहती है कि वह स्वयं इन संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों की सेवा करें जिसका मौका उन्हें कभी-कभार ही मिल पाता है।

संजय भंसाली की नई टीम में उपाध्यक्ष पवन सुराणा, सचिव संदीप भट्टड़, कोषाध्यक्ष दीपक टाटिया, संयुक्त सचिव महेश अग्रवाल, आरसीसी कार्डिनेटिंग कौंसिल चेयरमैन रमेश दुग्गड़ ने शपथ ली। इस मौके पर विक्रम बोहरा को कॉस्मोनियन और ब्रजमोहन असरा को स्पोट्र्समैन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में  विल्लुपुरम रेंज के डीआईजी संतोष कुमार, लाइफसेल कंपनी के चेयरमैन अभय कुमार श्रीश्रीमाल, राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अशोक मेहता, आरवाईए अध्यक्ष श्याम लूणावत, मुणोत कम्युनिकेशन के चेयरमैन जसवंत मुणोत, जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी के चेयरमैन कैलाशमल दुग्गड़, गिरीश जैन, देव बेताला, सुशील मेहता, अभिनेता कार्तिक, रेसर पार्थिव सुरेश्वरन, हरिकृष्ण भट्ट समेत कई नामी-गिरामी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *