भंडारी को मिला छल्लाणी का सर्मथन

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

खिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस तमिलनाडु के आगामी चुनाव चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष आनंदमल छल्लाणी ने प्रांतीय उम्मीदवार के रूप में सी महावीरचंद भंडारी को अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन देने की घोषणा की है। इस संबंध में हाल ही में आयोजित बैठक में सामाजिक हित को देखते हुए छल्लाणी ने यह फैसला लिया है।

इस सर्मथन के बाद सी महावीरचंद भंडारी ने छल्लाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आपकी हर बात पर खरा उतरते हुए दिल से समाज की सेवा करूंगा और सबको साथ को लेकर चलूंगा। इस अवसर पर सुनील खेतपालिया ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए समाज में चुनाव नहीं चयन होना चाहिए। क्योंकी चयन प्रक्रिया ही यह दर्शाती है कि हम सदस्यों में आपस में कितना सामंजश और सदभाव है।

बैठक में मीठालाल पगारिया, एच महावीरचंद भंडारी, सुरेशचंद कोठारी, प्रकाशचंद बोहरा, विजयराज गडवाणी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *