विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर शहर निर्वाचन क्षेत्र से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ पि अनिल कुमार यादव अपने चुनाव प्रचार के दौरान शहर के कापू स्ट्रीट स्तिथ श्री बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन पर विशेष पूजा की।
बाबा रामदेवजी के आशीर्वाद से इस बार उन्हें जनता का प्यार मिले और चुनाव में जीत की कामना की। मंदिर ट्रस्ट की और से राजस्थानी साफा और तिलक से उनका सन्मान किया। उन्होंने कहा की व्यापर निमित यहाँ पर कई पीढिय़ों से स्तिथ प्रवासी राजस्थानियों के हमेशा साथ रहेंगे।
अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है तो उनके दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले है। उनके साथ स्थानीय वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता आनम रंगमयुर रेड्डी और वेलूरु महेश उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply