बड़गांव सूर्य मंदिर सूर्य उपासना के बारह प्रमुख केन्द्रों में से एक है

INN/Nalanda, @Infodeaofficial

नालंदा जिले के सूर्य पीठ बड़गांव ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व रखता है, यही वजह है कि यहां छठ व्रत करने के लिये बिहार ही नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।

वैसे तो पूरे बिहार में छठ पूजा खूब आस्था के साथ मनाया जाता है। लेकिन बिहार के नालंदा जिले में बड़गांव हैं, जहां से सूर्य पीठ का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है, यही वजह है कि यहां बिहार ही नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां द्वापर काल का सूर्य तालाब है, जिसमें छठ व्रती सूर्य को अर्ध्य देती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं।

बड़गांव सूर्य मंदिर सूर्य उपासना के बारह प्रमुख केन्द्रों में से एक है। ऐसी मान्यता है कि यहां छठ पूजा करने से हर मुराद पूरी होती है। यही वजह है कि देश के दूसरे हिस्सों से भी लाखों श्रद्धालु यहां हर साल जुटते हैं।

मान्यता के मुताबिक द्वापर युग में श्राप मुक्ति के लिये भगवान कृष्ण के पुत्र साम्ब ने बड़गांव सूर्य मंदिर में सूर्य की अराधना की थी। इस पवित्र सूर्य तालाब में स्नान कर सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने मात्र से कुष्ट जैसे असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। साथ ही वंश की भी प्राप्ति होती है।

बड़गांव तालाब में छठ करने के लिये लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। इसके अलावा यहां सालों भर हर रविवार को सैकड़ों श्रद्धालु इस तालाब में स्नान कर असाध्य रोगों से मुक्ति की कामना करते हैं, खासकर कार्तिक और चैत माह में श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से छठ व्रत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *