प्रदेश में हिन्दू देवी देवताओ पर हो रहे हमले को लेकर बीजेपी का जगन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सोमू वीररजु को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
आंध्र प्रदेश में एक बार फिर से हिन्दू मंदिरो और देवी देवताओ पर हमले का मामला गरमा गया है। राज्य के अलग अलग हिन्दू मंदिरो में देव देवी की मूर्तियों को तोड़ने के मामले सामने आने से हिन्दू संगठनो द्वारा राज्य भर में प्रदर्शन किये जा रहे है।
इन घटनाओ के विरोध में मंगलवार को प्रदेश बीजेपी ने प्रदेश के विजयनगरम स्थित रामतीर्थम मंदिर में कार्यकर्ताओं को जुटने का आव्हान किया जिसमे राज्य भर से बीजेपी कार्यकर्ता और हिन्दू संगठनो के नेता शामिल हुए।
प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में बीजेपी नेताओ द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सोमु वीरारजु ने विजयनगरम के रमतीर्थम में प्रदर्शन करने पहुंचे। शांतिपूर्वक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की इस बिच पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओ के तनातनी बढ़ गयी जिस के बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया।
वीरराजू ने रामतीर्थम मंदिर में कोदंडराम मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना की निंदा की। आपको बता दें कि पुलिस ने रामतीर्थम में सीआरपीसी की धारा 30 लागू होने के कारण रैली की अनुमति नहीं दी। अनेक नेता और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया।
रामतीर्थम घटना की सीआईडी जांच के आदेश
इससे पहले धर्मस्व विभाग के मंत्री वेलमपल्ली श्रीनिवास राव ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रामतीर्थम घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री वेल्लमपल्ली ने मीडिया से कहा कि रामतीर्थम घटना के मामले में कुछ लोगों की पहचान की गई है। एक दो-दिन में इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मंत्री ने रामतीर्थम मंदिर के संवेदनशील मुद्दे के मद्देनजर भाजपा और अन्य दलों की प्रस्तावित रैली को वापस लेने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी इन घटनाओं पर अपने विचार व्यक्त कर सकता है। सलाह और सुझाव दे सकते हैं। प्रदेश सरकार इस घटना को लेकर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है।