स्वरूप चन्द दाँती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयामों में से एक सेवा के अन्तर्गत मानवीय सेवा को समर्पित तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई द्वारा संचालित उपक्रम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं डेंटल केयर, पुरूषवाक्कम् में दंत जाँच शिविर का आयोजन किया गया!
करगप्पा विनायगा डेन्टल कॉलेज की टीम ने 102 व्यक्तियों के दांतों की जाँच एवं चिकित्सा की | केम्प का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के मंगल स्मरण के साथ हुआ! तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने सभी का स्वागत करते हुए चिकित्सा टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया!
ज्ञातव्य है कि तेयुप द्वारा संचालित इस एटीडीसी में न्यूनतम मूल्य में *नो लास नो प्रोफिट* के आधार पर नियमित सैकण्डों व्यक्तियों की जाँच, चिकित्सा एवं रक्त परीक्षण किया जाता है!
इस केम्प की आयोजना में केम्प संयोजक श्री आनन्द सांखला एवं उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा! इस अवसर पर चेन्नई एटीडीसी प्रभारी श्री सुनील बोहरा, पुरूषवाक्कम् एटीडीसी संयोजक श्री विशाल सुराणा एवं उनकी सम्पूर्ण टीम, पुज्जल एटीडीसी संयोजक श्री सुनील मुथा एवं तेयुप सदस्य उपस्थित थे!
Leave a Reply