विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
मंदपाल स्ट्रीट में स्तिथ श्री सुमति-श्रेयांश जैन धर्मशला में श्री नेल्लोर अड़तालिसि पट्टी पोरवाल जैन संघ की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री दक्षिण भारत अड़तालिसि पट्टी पोरवाल जैन संघ के सचिव हिरचंदजी प्रतापजी की अध्यक्ष्ता में यहाँ बैठक सम्पन हुई। हिराचंद ने आपने भाव को सब के सामने रखे।
नयी कार्यकारणी कमिटी के गठन के लिए आवेदन किया। इस दौरान नयी कमिटी में नेमीचंद भूरमलजी,सुरेश कुमार सोकलचंदजी,जयन्तीलाल प्रतापजी,अम्बालाल नथमलजी, हिराचंद प्रतापजी और विमल कुमार चुन्नीलालजी को चुना गया। पुराणी कमिटी ने सभी नयी कमिटी के सदस्यों का स्वागत किया।
आने वाले सम्मलेन में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए उन्हें यहाँ मौका देने का धन्यवाद् किया। कार्यक्रम के दौरान श्री नेल्लोर दक्षिण भारत अड़तालिसि पट्टी पोरवाल जैन संघ के सदस्य उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply