नई टीम ने ली शपथ
महिला विंग ने भी ग्रहण की शपथ
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
इंडियन यूथ एसोसिएशन (आईवाईए) अब अपने नवनियुक्त सदस्यों के साथ नए कलेवर में दिखेगी। सोमवार को अडयार पार्क स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित नई टीम ने शपथ ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष ललित के. जैन के स्वागत भाषण से समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद उन्होंने नई संस्थान की नई टीम को शपथ दिलाई।
इसमें राजकुमार दमानी ने अध्यक्ष, प्रकाश कानुगा उपाध्यक्ष, गुलाब गुलगुलिया ने मंत्री, सुनील गादिया ने सहमंत्री, संदीप मोदी ने कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की।
इसके साथ ही दस कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलवाई गई। समारोह में आईवाईसीटी के ट्रस्टियों एवं महिला विंग की पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर अनिता कोचर, रेखा दमानी, दिलीप सेठिया व महेश कुंभट के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंत्री गुलाब गुलगुलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Leave a Reply