देश विदेश से शामिल होंगे एक्जीबिटर
आईएनएन, नई दिल्ली ; @infodeaofficial;
चेन्नई. जीतो कनेक्ट में लगने वाले ट्रेड फेयर में 246 स्टाल लगाए जाएंगे। ये बिजनेस टू बिजनेस एवं बिजनेस टू कन्ज्यूमर वाले स्टाल्स होंगे। ट्रेड फेयर के कन्वीनर रविकांत चौधरी एवं को-कन्वीनर अक्षय सेठ हैं। सेठ ने बताया कि तीन दिनों के लिए स्टाल की बुकिंग की गई है। देश भर के 12 शहरों से इसमें एक्जीबिटर भाग ले रहे हैं। विदेशों से भी यहां एक्जीबिटर आएंगे। ट्रेड में विभिन्न तरह के उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें रियल एस्टेट, कपड़ा, मैटिरियल, यूनिफार्म, एक्सपोर्ट, धातु, फर्निचर, आटोमोबाइल तथा कृषि मशीनरी शामिल हैं। जीतो प्रयास समेत कई संस्थाओं को निशुल्क स्टाल दिया जाएगा। कई नई कंपनियों एवं 12 स्टार्टअप को भी यहां स्टाल दिया गया है।
गौरतलब है कि जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन) की ओर से जीतो ग्लोबल कनेक्ट का आयोजन 23 फरवरी से एसपीआर सिटी, बिन्नी मिल, पेर बूर में किया जाएगा। स मेलन में दुनिया के 25 देशों के व्यापारिक, पेशेवर व व्यावसायिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। जीतो द्वारा आयोजित होने वाला यह आठवां स मेलन है जो 25 फरवरी तक चलेगा।
स मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। जीतो एपेक्स के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल, अध्यक्ष शांतिलाल कवाड़, महासचिव सतीश डी.पारख, चेन्नई चैप्टर के चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल, सचिव जितेंद्र भंडारी तैयारियों में लगे हुए हैं।
सम्मेलन में दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ विशेष संबोधन देंगे। इसमें वरिष्ठ नौकरशाह, उद्यमी, राजनेता, उद्योगपति, सेलिब्रिटी एवं सरकारी अधिकारी भाग लेंगे। इस साल स मेलन का विषय इंडलेस पोसिबिलिटीज रखा गया है। स मेलन में कई सत्र होंगे जो व्यावसायिक क्षेत्र में महान सफलता का रास्ता दिखाएंगे। इस दौरान व्यवसाय में नए रुझान व प्रैक्टिस पर चर्चा होगी जिससे व्यवसाय के बेहतर नतीजे और बिजनेस लीडर के लिए नए अवसर सामने आएंगे।
यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जहां विचार, ज्ञान का आदान प्रदान होगा। साथ ही सहयोग की प्रेरणा मिलेगी और नया मार्ग प्रशस्त होगा। जीतो एपेक्स के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल, अध्यक्ष शांतिलाल कवर, सेक्रेटरी जनरल सतीश डी.पारख, चेन्नई चैप्टर के चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल, सेक्रेटरी जितेंद्र भंडारी तैयारियों में लगे हुए हैं।