तेरापंथ युवक परिषद् ने केरल बाढ़ राहत में किया सहयोग

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 
 
खिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप), जिसकी एक शाखा तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई भी है| केरल बाढ़ राहत के लिए वृहद स्तर पर केरल के गॉंवों में पीड़ितों के मध्य Back to Life जंबो किट का वितरण कर रही है, जिसमे एक बाढ़ पीड़ित परिवार को सामान्य जीवन मे लौटने के लिए पर्याप्त राशन, कपड़े, ग्रोसरी और अन्य आवश्यक सामग्रियाँ तेरापंथ टास्क फोर्स, स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् कोयम्बटूर, तेरापंथ युवक परिषद् कोच्चि के माध्य्म से वितरित की जा रही है।
तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई ने भी मानव सेवा के इस महनीय कार्य मे सहयोगी बनते हुए ₹ 2000 मूल्य के इस किट में 51किट का सहयोग दिया है। किट सामग्री वितरित करने में TTF के तमिलनाडु एवम केरला के केंद्रीय संयोजक गजेंद्र खाँटेड का पूर्ण रूप से विशेष सहयोग रहा – उनके साथ TTF तमिलनाडु से राकेश रोशन, अरिहंत संचेती, केतन सोनिगरा, करण दुगड का भी वितरण सामग्री में सहयोग रहा|
केरल के एललपि, चालकुरी, कोट्टपुराम, करूमलूर, अलंगाड, कोडुंगलुर,परवुर, थात्मपमापडी इत्यादि क्षेत्रों में इस जंबो किट का वितरण किया जा रहा है।
  गौरतलब हो अभातेयुप, तेरापंथ धर्मसंघ जिनके वर्तमान गुरु आचार्य श्री महाश्रमण हैं, 40000 से ज्यादा युवाओं का संगठन है, जो 340 शाखाओं के माध्य्म से पूरे राष्ट्र में अपनी धार्मिक एवम सामाजिक गतिविधियों को संचालित करती है। विश्व मे एक दिन में 100212 यूनिट का रक्त संग्रहण कर guiness बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम अंकित करने वाली और पूरे राष्ट्र में 31 चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेन्टर का संचालन करने वाली इस संस्था ने अपने उपक्रम तेरापंथ टास्क फोर्स के माध्य्म से आपदा विपदा और विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए भारतीय सरकार की NDRF के सहयोग से अपने सदस्यों को ट्रेनिंग दिला, कुशल और निपुण टीम का राज्य स्तर पर गठन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *