जैन भवन का उद्धघाटन

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18

यहाँ पर शुक्रवार को कापू स्ट्रीट में नवनिर्मित जैन भवन का भव्य उद्धघाटन बड़े ही धूम—धाम के साथ किया।

कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन संघ के ट्रस्ट मंडल एवं समस्त जैन समाज के लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया। नूतन भवन के उद्धघाटन के दौरान श्री सुमति-श्रेयांश जिनालय से भगवन की मूर्ति एवं कलश को बजे गाजे के साथ नूतन भवन में प्रवेश करवाया गया।

महिला मंडलो ने मिलकर स्नात्र पूजा पढ़ाई। पांच मंजिला इस भवन में आधुनिक सुविधा के साथ तैयार किया गया है। इस भवन के निर्माण से जैन समाज में खुसी की लहर छायी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *