छठ की तैयारी में जुट गए लोग

INN/Patna, @Infodeaofficial

बिहार में दीवाली और आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है. शहर की हर गली, मोहल्ले और हर मोड़ पर रोशनी की झिलमिलाहट देखने को मिल रही है. वहीं, छठ की भी तैयारी में लोग जुट गए हैं. बाजार में पूजा के लिए खरीदारी करने के साथ ही, घाटों के भी निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट

रौशनी का त्योहार दीवाली पूरे देश में कल मनाया जाएगा. शहर के हर गली, मोहल्ले और बाजार को सजाया गया है. रोशनी की झिलमिलाहट से राज्य का हर शहर नहाया दिख रहा है. मिट्टी के दीयों से लेकर बिजली वाली लड़ियों की भी खूब बिक्री हो रही है. मिठाइयों की मांग भी जबरदस्त बढ़ी है. इस पर्व पर बनने वाली हाथी, घोड़े, ऊंट खिलौने की मिठाईयों की भी काफी मांग होती है. इनकी पौराणिक महत्ता रही है. हालांकि, पटना में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए इस बार पटाखों पर बैन है.

पटना में छठ को लेकर भी तैयारी जोरों पर है. पटना के 109 प्रमुख घाट हैं, जहां छठ पूजा पर अर्घ का आयोजन किया जाता है. सरकार की तरफ इन घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर, समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जलस्तर में कमी होने के कारण इस बार लंबे घाट बने हैं, जहां डेडिकेटेड टीम की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इस बार, घाटों पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

छठ घाटों के निर्माण और छठव्रतियों के लिए जरूरी व्यवस्था करने का जिम्मा खुद नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने संभाला हुआ है. इसे लेकर उन्होंने घाटों का निरीक्षण भी किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस साल हमलोग मेरा शहर, मेरी जवाबदेही की भावना के साथ बिहार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस छठ पर्व से हम सभी को वचन लेना है कि हमलोग प्रतिवर्ष छठ मईया के स्वागत में सिर्फ घर ही नहीं, आसपास को भी चमकाएंगे और सफाई का संदेश सब तक पहुंचाएंगे.

छठ और दीवाली को लेकर बिहार पुलिस भी अलर्ट पर है. जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. छठ घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है. साथ ही, सभी शहर के बड़े अस्पतालों और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में कुछ बेड को रिजर्व रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *