चंद्रमोहन रेड्डी ने महावीर जैन पशु सेवा केंद्र का किया निरिक्षण
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
राज्य के कृषि विकास मंत्री सोमीरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी ने कलुरुपल्ली स्तिथ श्री महावीर जैन पशु सेवा केंद्र का निरिक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा की कल्लुरुपल्ली प्रान्त में करीब दस सालो से श्री महावीर जैन पशु सेवा केंद्र चला रहे है इस के लिए उनका अभिनन्दन किया।
सड़को पर आवारा घूम रहे घायल अबोला जीवो को संरक्षण देकर उनका इलाज करवाते है। इस सेवा केंद्र में 150 गाय ,280 कुत्ते,480 पंछी,28 मुर्गिया,6 भेड़बकरिया,और 15 खरगोश को संरक्षण मिल रहा है।
भूगर्भ जल में खरा पानी आने से स्वच्छ पेयजल टैंकर द्वारा आपूर्ति किया जा रहा है। इस तरह के सेवाभावों में सरकार हमेश खड़ी रहेगी। इस तरह की सेवा संस्थाओ को दान दातो की और से भी सेवा देने की आवश्यकता है ।
इस दौरान मौके पर श्री महावीर जैन पशुसेवा केंद्र के संचालक इंद्रा जैन समेत अन्य सदस्य म्हजूद दिखे।