आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन की ओर से गाजा प्रभावित जिलों के छात्रों के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तमिलनाडु साइंस फोरम के सहयोग से एनएलसी ने अपने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में तिरुवारूर, तंजावुर, नागपट्टिनम, पुदुकोट्टै एवं कडलूर जिलों के विद्यार्थी शामिल हुए। व्यक्तित्व विकास के साथ ही अन्य बातों की जानकारी भी बच्चों को दी गई।
उनको योग के बारे में भी बताया गया। सरल एवं आसान तरीकों से विद्यार्थियों ने सीखा। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी करवाया गया।
Leave a Reply