एन आई टी कुरुक्षेत्र के चार दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ ‘confluence’ का आगाज
INN/Chandigadh, @Infodeaofficial
एन आई टी कुरुक्षेत्र का चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘confluence’ आज से शुरू हुआ। 10 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
एन.आई.टी. कुरुक्षेत्र के पूर्व छात्र और वर्तमान में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें एन.आई.टी. कुरुक्षेत्र में आकर अत्यंत खुशी हो रही है। यह संस्थान उनके छात्र जीवन की यादों का साक्षी रहा है। उन्होंने छात्रों के सामने अपने छात्र जीवन के कुछ रोचक अनुभव सांझा किए।
एनआईटी कुरुक्षेत्र के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.दीक्षित गर्ग ने कहा कि यह सांस्कृतिक महाकुंभ चार दिन चलेगा और इसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां रहेंगी।
उत्सव में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों ने कहा कि उत्सव हर वर्ष एन.आई.टी परिसर में रौनक लेकर आता है। इस तरह के इस तरह के कार्यक्रमों से हमारा मनोरंजन तो होता ही है साथ में हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए भी बड़े सहायक हैं ।