स्वरूपचंद दांती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के युवाओं का संगठन “अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्” के त्रिआयामों के अन्तर्गत, सेवा के कार्यों में मानव सेवा को समर्पित उपक्रम *आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं आचार्य महाश्रमण क्लिनिक* का तेयुप चेन्नई के संचालन में *बोहरा हाउस, ट्रिप्लीकेन* में जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारंभ हुआ!
तेयुप चेन्नई के जैन संस्कार विधि संयोजक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने *सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई!* श्री प्रमोद गादिया ने सहयोगी संस्कारक की भूमिका निभाई!
तेयुप चेन्नई अध्यक्ष एवं इस प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी श्री भरत मरलेचा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए, तेयुप द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रस्तुति देते हुए इस एटीडीसी के लिए अपना परिसर उपलब्ध कराने के लिए विजयाबाई इन्द्रचन्दजी बोहरा परिवार को साधुवाद देते हुए अन्य उदारमना सहयोगीयों का नामोल्लेख करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया!
इससे पुर्व मंगल बेला में विजयाबाई इन्द्रचन्दजी बोहरा परिवार, अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने फीता खोल कर, मंगल मंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ एटीडीसी का उद्घाटन किया!
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया ने तेयुप चेन्नई द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए *देश के 39 वें और चेन्नई के तीसरे एटीडीसी* के संचालन की शुभकामना की! श्री कटारिया ने देश के एक मात्र चेन्नई में संचालित आचार्य श्री महाश्रमण क्लिनिक के लिए भी शुभकामनाएँ प्रेषित की! आपने कहा कि चेन्नई के पुळळ, पुरूषवाक्कम् में संचालित एटीडीसी में भी आचार्य श्री महाश्रमण क्लिनिक का संचालन किया जा रहा हैं, जहां वरिष्ठ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं!
अभातेयुप महामंत्री संदीप कोठारी ने भी तेयुप चेन्नई के कार्यों की सराहना करते हुए चेन्नई में *जैन होस्टल* के लिए तेरापंथ समाज को आगे आने का आह्वान किया! तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती कमला गेलड़ा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द बोहरा, अभातेयुप पुर्वाध्यक्ष श्री गौतमचन्द डागा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री अनिल लुणावत, तेरापंथ ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन के मुख्यन्यासी श्री गौतमचन्द सेठिया ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की! इस एटीडीसी के लिए अपना परिसर उपलब्ध कराने वाले परिवार के श्री अशोक बोहरा ने अपने परिवार को यह मौका उपलब्ध कराने के लिए तेयुप चेन्नई को साधुवाद देते हुए आगे भी हर तरह के सहयोग के लिए तैयार रहने का संकल्प दोहराया!
इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेश डागा, अभातेयुप जेटीएन प्रतिनिधि, चेन्नई तेरापंथ धर्मसंघ की सभी संघीय संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे | अति अल्प समय में इस परिसर की साज सज्जा में तेयुप के श्री दिनेश मुथा एवं श्री नीरज मरलेचा का सराहनीय श्रम रहा ! संस्कारक द्वारा वृहद् मंगलपाठ के मंगल स्मरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ !
Leave a Reply