विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जिला के गुडुर शहर में शुक्रवार को महावीर सेवा मंडल की ओर से अन्ना दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के रजाजी स्ट्रीट में स्तिथ जैन मंदिर के बहार आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत करीब 300 लोगो को भोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में धर्मीचंदजी रांका, सुभाषजी चोरीलिया, नवरतनजी तालेड़ा, मनीषजी चोपड़ा, अशोकजी पटवा समेत अन्य लोगो ने भाग लिया। गौरतलब है कि प्रत्येक अमावस्या को यहाँ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
Leave a Reply