आईएनएन चेन्नई@infodeaofficial दक्षिण रेलवे के मुख्यालय द्वारा पेरांबूर स्थित प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक कार्यालय में 23 मार्च 2018 को अधिकारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री के कृष्ण मूर्ति ने कहा कि रेलवे में हिंदी में कामकाज को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को राजभाषा नीति के उचित ज्ञान के साथ-साथ उन्हें स्वयं आगे बढ़कर हिंदी में काम करने की जरूरत है। यह कार्यशाला इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित की गई है।
इस कार्यशाला में दक्षिण रेलवे के उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. दीनानाथ सिंह द्वारा संविधान में राजभाषा के संबंध में की गई आवश्यक व्यवस्था, नीति, राजभाषा अधिनियम एवं नियम की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में राजभाषा के कार्यान्वयन एवं अनुपालन को सुनिश्चित कराने वाली संसदीय राजभाषा समिति सहित अन्य विभिन्न समितियों और उनके कामकाज की जानकारी दी गई । इस कार्यशाला के दौरान हिंदी में डिक्टेशन देने और दैनिक काम हिंदी में करने के लिए दी जाने वाली विभिन्न प्रोत्साहन एवं पुरस्कार योजनाओं तथा हिन्दी सीखने के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी प्रतिभागियों को बताया गया।
इस कार्यशाला में दक्षिण रेलवे मुख्यालय के सामग्री प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुल 26 अधिकारियों ने भाग लिया।
Leave a Reply