युवा विंग के पदाधिकारी की उम्र 36 से कम होनी चाहिए: रजनीकांत
समर्थकों के साथ बैठक की सुपरस्टार रजनीकांत ने
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
तमिल फिल्म जगत के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को अपने पोएस गार्डन स्थित आवास पर रजनी मक्कल मंड्रम के युवा विंग के जिला सचिवों से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। अपनेे इस बातचीत में उन्होंने यह साफ कर दिया कि इस फैन क्लब को अब राजनैतिक पार्टी का रूप देने काम शुरू करना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात जीतनी ज्यादा से ज्यादा संख्या में हो युवाओं की भागीदारी इसमें बढ़ाना।
अपनी बातचीत के दौरान अभिनेता ने पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी में 36 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। हमे कुछ भी बोलने और करने से पहले सभी से विचार विमर्श कर शांती व अनुशासपूर्ण तरीके से आगे बढऩा चाहिए। तब जाकर अन्य लोग भी उत्साहित होकर हमारी पार्टी में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि रजनीकांत औपचारिक रूप से अपनी पार्टी लांच करने के लिए अगले महीने कोयम्बत्तूर में मेगा सम्मेलन करने की योजना बना रहे है।
यह भी जानकारी मिली है कि रजनीकांत ने पदाधिकारियों को कालेज छात्रों को पार्टी में शामिल करने की अनुमति दी है लेकिन उन्हें किसी प्रकार का काम और पद देने पर रोक लगाया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा करने से पहले छात्रों को उनके जीवन सुधारने की जरुरत है। ऐसे में उन्हें पार्टी में शामिल करें लेकिन किसी प्रकार का काम नहीं दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि हाल ही में अपने आगामी फिल्म काला के ऑडियो लांच के दौरान रजनीकांत ने कहा था कि हम सब का कोई ना कोई कर्तव्य होता है। भगवान और राज्य की जनता के आशीर्वाद से जल्द ही अच्छा समय आएगा। पिछले साल 31 दिसंबर को रजनीकांत ने कहा था कि वे जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी शुरु कर आगामी विधानसभा में राज्य के 234 सिटों से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा सही समय आने पर 2019 के लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने की ओर भी निर्णय लिया जाएगा।
Good