260 से ज्यादा लोगों ने लिया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

चेन्नई से 110 किमी दूर नायडूपेट में पितृ दिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन रेक्सिन हाउस चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह शिविर रेक्सिन हाउस के संस्थापक गौतम चंदजी समदडिय़ा की 21वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया जिसका 260 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।

शिविर में लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद जरूरतमंदों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। कमजोर नजर वालों को चश्मे बांटे गए। आयोजकों की ओर से शिविर तक आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन की व्यवस्था भी की गई। शिविर के मुख्य अतिथि श्रीकालहस्ति के पदमचंद बाफना और वसंता बाफना थी।

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए रेक्सिन हाउस के माणकचंद समदडिय़ा ने बताया कि शिविर के आयोजन में पम्मल शंकर आई हॉस्पिटल और चेन्नई मेट्रो महावीर क्लब का भी सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि नायडूपेट जैन संघ के सहयोग के बिना यह शिविर सम्भव नहीं हो पाता जिन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजन को सम्भव बनाया। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित इस शिविर में 27 लोगों के आंखों की सर्जरी की गई और 76 लोगों को चश्मे बांटे गए।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *