हिन्दू मंदिरो को सुरक्षा प्रदान करे राज्य सरकार
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
रामतीर्थम मंदिर में हिन्दू संगठन के सदस्यों को जाने की अनुमति मिले को भी अनुमति दी जाये इस को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बहार भारतीय जनता पार्टी और जनसेना पार्टी के नेताओ ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष भारत कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के सत्ता में आने के बाद से राज्य में मंदिरों पर हमले हो रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया कि ये हमले राज्य सरकार की अक्षमता और लापरवाही के कारण हो रहे है। राज्य के सभी हिंदू असुरक्षा की स्थिति में हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरजू ने राम तीर्थ का दौरा करने के लिए जाते है तो उन्हें रोक कर गिरफ्तार कर लिया जाता है।
राज्य सरकार को इन हमलो को लेकर कड़ी जाँच कर आरोपियों को सजा देनी होगी और सभी मंदिरो को सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। जिला बीजेपी के नेताओ ने नेल्लोर जिला कलेक्टर चक्रधर बाबू को ज्ञापन सौंपा।