हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जल संकट से निपटने को किए जा रहे प्रयासों का विवरण

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

मिलनाडु की जनता द्वारा भोगे जा रहे पानी के संकट को मद्देनजर रखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार की सख्ती से निंदा करते हुए संकट निवारण के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया।

न्यायाधीश एस. मणिकुमार और सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने अतिरिक्त सरकारी याचिकाकर्ता ई. मनोहरन को 17जून तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

साथ ही कोर्ट ने सरकार से ईस्ट कोस्ट रोड समेत अन्य जगहों पर प्रस्तावित विलवणीकरण संयंत्र लगाने वाली योजना के बारे में भी सवाल किया। कोर्ट ने यह विवरण राज्यभर में जारी जल संकट को देखते हुए मांगा है।

कोर्ट का कहना था कि वाटर लॉरी के आते ही सैकड़ों लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगते हैं, लेकिन उनमें से बहुत से लोग पानी से वंचित रह जाते हैं।

बहुत सी आईटी कंपनियों ने पानी की समस्या की वजह से अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का निर्देश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *