हरियाणा में कांग्रेस को इससे बड़ा झटका

INN/Chnadigadh, @Infodeaofficial

हरियाणा में रेवाड़ी से छह बार के विधायक रहे कैप्टन अजय सिंह यादव अपना इस्तीफा भेज दिया है। हरियाणा में कांग्रेस को इससे बड़ा झटका लगा है। रेवाड़ी से छह बार के विधायक और ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने लिखा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया है।

इस्तीफा देने का यह निर्णय वास्तव में कठिन निर्णय था, जिनके साथ मेरे परिवार का 70 वर्षों का जुड़ाव था। क्योंकि मेरे पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने थे और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा, लेकिन सोनिया गांधी के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार करने के लिए पार्टी आलाकमान से मोहभंग हो गया है।

अजय यादव गुरुग्राम से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने राजबब्बर को मैदान में उतार दिया। अजय यादव लालू प्रसाद यादव के समधी है। हरियाणा में कांग्रेस की हर पर भी उन्होंने कहा था कि पार्टी की राज्य में जीत से पहले मुख्यमंत्री पद की लड़ाई चल रही थी जो ठीक नहीं था। अजय यादव के बेटे रेवाड़ी से चुनाव में उतरे थे लेकिन हार का सामना उनको करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *