सुभाचंद्रबोस की मूर्ती पर माल्यार्पण
आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओ ने नेताजी सुभाचंद्र बोस की 122 वी जयंती के उपलक्ष्य में मिनी बाईपास में स्तिथ सुभाचंद्रबोस की मूर्ती पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उनके साथ नेताजी पॉयलट स्कूल के बच्चो ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के वेश भूषा धारण कर पहुंचे। सभी ने सुभाचंद्रबोस के गुणों को याद किया।