सरकार ही नहीं आमजन भी करें गज प्रभावित लोगों की मदद

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

मिलनाडु सरकार बीते साल चक्रवात गज से प्रभावित लोगों की हर सम्भव मदद सरकारी तंत्र के माध्यम से कर रही है लेकिन प्रभावित लोगों के पूर्नवास के लिए केवल सरकार ही प्रयास करे यह सही नहीं। हमें भी ऐसे समय पर खड़े होकर प्रभावित अपने बंधु-बंधवों की मदद करनी चाहिए।

यह कहना था नागपट्टिनम जिले के न्यायाधीश पद्मनाभन का जो कि रविवार को जिले के वेदारनियम गांव में प्रभावित लोगों को राहत सामाग्री बाट रहे थे। 

इनलोगों की मदद के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन आगे आए जो अभी प्रभावित लोगों की जिंदगी सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं। जिन लोगों ने इस चक्रवात में अपना घर खोया, कइयों ने अपने रिश्तेदार और परिवारवालों को खोया है। जनजीवन को सामान्य करने के लिए अभी सरकारी तंत्र और कई गैर सरकारी संगठन काम कर रहे हैं। 

इसी क्रम में हाल ही में मद्रास बार एसोसिएशन के सदस्यों ने चंदा एकत्र कर इन लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राहत सामाग्री रवाना की, जिसका वितरण रविवार को नागपट्टिनम जिले के वेदारन्यम गांव में बाटी गई।

इस मौके पर  सब जज रवि, एसोसिएशन के सचिव कमलनाथन, महिला बार एसोसिशन की सदस्य व कई अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *