सरकार ने अब भी नहीं सुना तो हम अपनी आवाज और बुलंद करेेंगे: डा. अशोक लोढ़ा
आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
सरकार ने अब भी नहीं सुना तो हम अपनी आवाज और बुलंद करेेंगे। यह कहना है फामर्स लीगल मुवमेंट के संस्थापक चेयरमैन डा. अशोक जी लोढ़ा का। ऑल इंडिया ट्रेडर्स फेडरेशन एंड तमिलनाडु ट्रेडर्स फेडरेशन ने व्यवसाय विरोधी नीतियों पर काम करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को वल्लूवरकोट्टम में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में हजार के लगभग व्यवसाइयों और 20—22 ट्रेडर्स एसोसिएशन ने हिस्सा लिया। लोगों ने काले रंग का शर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। लोढ़ा ने बताया कि व्यवसाई पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से काफी परेशान है। उनका रोज का खर्च बढ़ता है जा रहा है और आमदी पर असर पड़ रहा है। व्यपारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो जीएसटी लागु किया है वह व्यपारियों को और परेशान कर रही है।
इनकी मांग है कि या तो सरकार जीएसटी को खत्म करे या फिर उसे सरल बनाए। व्यपारी संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने व्यपारियों की मांग नहीं मानी तो अगले महिने विरोध में एक पूरा दिन अपनी दुकानें बंद रखेंगे।