सफाई व स्वच्छता रखने वाले होंगे सम्मानित: कुलश्रेष्ठ

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;

‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ अभियान को लेकर दक्षिण रेलवे काफी सजगता से काम कर रही है। अपने इसी प्रयास के तहत दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त महा प्रबंधक पीके मिश्रा समेत हर जोन व विभाग के बड़े अधिकारी रेलवे स्टेशन, कार्यस्थल, कैंटीन, कॉलोनी, अस्पताल आदि को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाईकर्मियों से बात कर उन्हें सफाई और स्वच्छता के फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यही नहीं अपने बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में रेलवे विभिन्न प्रकार के आयोजन करके आमजन को भी इस बारे में जागरुक कर रहा है।

दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अपनी इस कार्य में अपनी ओर से विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं विभागों को रेलवे की ओर से स मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स मान के जरिए उनका मकसद लोगों को सफाई के लिए प्रोत्साहित करना है।

लोगों को सफाई का महत्व एवं उपयोगिता समझाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए दक्षिण रेलवेे 25 मई से 24 जून तक एक महीने का स्वच्छता अभियान चला रही है। इस अभियान का नेतृत्व 29 रेलवे अधिकारी कर रहे हैं। इस दौरान रेलवे के बड़े अधिकारी संवाद कार्यक्रम के तहत सफाईकर्मियों से बातचीत कर उन्हें सफाई और सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरुक करने में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि रेलवे के बड़े अधिकारियों ने इस बीच सवारियों से भी सफाई के बारे में बातचीत करके उनकी राय जानी और इसे और बेहतर करने के बारे में सुझाव भी मांगा। गौरतलब है कि इस दौरान 65 एंटि लिटरिंग ड्राइव का आयोजन कर दोषियों से 14,400 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। इस प्रयास के तहत दक्षिण रेलवे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अपने विभागों एवं सफाई कर्मियों को स मानित करने का प्रस्ताव रखा है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *