विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
संयुक्त जिला कलक्टर वेट्री सेल्वी ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रजा प्रतिनिधियों, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जिसमें चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार गत 23 व 24 फरवरी को जिले के सभी पोलिंग स्थानों पर बूथ स्थाई अधिकारियों द्वारा विशेष मतदान पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम को और तीन दिन बढ़ाकर २७ फरवरी तक रखने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान लोग अपना मतदान पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने आमजन से मतदान में अपने मत का सही उपयोग करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि गत दो दिन आयोजित मतदान पंजीकरण कार्यक्रम में 16,388 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें फॉर्म 6 के तहत 13,136 नए मतदाता, फॉर्म 7 के तहत निकाले गए 1850 मतदाताओं ने आवेदन किया। इसके अलावा फॉर्म 8 के तहत मतदान सूची में नाम या अन्य जानकारी बदलने के लिए 781 और फॉर्म 8-ए के तहत पोलिंग केन्द्रों में बदलाव के 571 आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया 18-19 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के फॉर्म 6 के तहत 1616 आवेदन प्राप्त हुए हैं। संयुक्त कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग केंद्र के पास बूथ स्थाई अधिकारी उपस्थित रहेंगे और वहां उनके फोन नंबर भी लिखे होंगे।
अधिकारियो द्वारा जारी 1950 टोल नंबर भी जारी किया गया है जिसमें अपने मतदान से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने अपील की कि 18 वर्ष की आयु पार करने वाले युवाओं के मतदान पंजीकरण करवाना के लिए आगे आना चाहिए।
Leave a Reply