विवेकानंद रेड्डी के 70वे जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिवर
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
नेल्लोर में बुधवार को दिवंगत नेता आनम विवेकानंद रेड्डी के 70वे जन्मदिन के मौके पर ऐसी सेंटर में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर नोवा ब्लड बैंक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आत्मकूर के विधायक आनम रामनारायण रेड्डी समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत दिवंगत आनम विवेकानंद रेड्डी के चित्र पर माल्यार्पण से की गयी। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विधायक आनम रामनारायण रेड्डी ने कहा की नेल्लोर में राजनीती के एक मात्र बादशाह कहलाने वाले विवेकानंद रेड्डी आज भी लोगो के दिलो में ज़िंदा है।
उनके जाने के बाद राजनीती में कई बदलाव हुए पर उनकी जगह आज दिन तक कोई नहीं ले सका। उन्होंने ज़िले में कई विकास कार्य की नीव रखी और उन्हें पूरा किया। राज्य सरकार से निवेदन कर कई सारे नई परियोजनाओं को जिले में लेकर आये। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगो ने रक्त दान किया और बालाजी नगर के मसीद सेंटर में अन्नदानम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।