विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की
INN/Mumbai, @Infodeaofficial
कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल देर रात तीसरी सूची की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने कल सुबह ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की थी। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 16 लोगों को मौका दिया गया है।
कांग्रेस ने नांदेड़ दक्षिण से विधायक मोहन हंबरडे को कांग्रेस ने विधानसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि पूर्व विधायक हणमंत पाटील बेटमोगरेकर को मुखेड़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। निवृत्ति कांबले को देगलूर से उम्मीदवार घोषित किया गया। कांग्रेस ने चांदवड विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शिरीष कोटवाल की उम्मीदवारी की घोषणा की है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने अंधेरी पश्चिम से उम्मीदवारी मिली है।
भिवंडी पश्चिम सीट आखिरकार कांग्रेस के कोटे में आई है। इस सीट पर राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी भी आग्रही थी। आखिरकार कांग्रेस के दयानंद चोरगे को यह सीट घोषित की गई। कांग्रेस ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। फिर दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों की घोषणा की गई और अब तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। कांग्रेस के कुल उम्मीदवारों की संख्या 87 हो गई