विजयेंद्र सरस्वती के खिलाफ लगे आरोप की जांच करा रही है : राज्य सरकार
आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;
चेन्नई. कांची कामकोटी मठ के कनिष्ठ शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के खिलाफ तमिल मां के वंदना गीत का अपमान करने के मामले जांच कराई जा रही है। तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश एमएस रमेश को इस मामले की सुनवाई के दौरान इसकी सूचना दी। अधिवक्ता एस. दुरैसामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने मामले की सुनवाई २८ फरवरी तक के लिए टाल दी। याची ने मांग की थी कि कोर्ट बी-2 एस्प्लेनेड पुलिस स्टेशन को विजयेंद्र सरस्वती के खिलाफ तमिल मां के अनादर पर केस दर्ज करने के निर्देश जारी करने की मांग की थी। गौरतलब है कि २३ जनवरी को एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित समेत सभी लोग तमिल मां के गीत पर खड़े हुए थे लेकिन विजयेद्र सरस्वती अपने स्थान पर ही बैठे हुए थे। इस मामले में विजयेंद्र के वकील ने मामले में कुछ मोहलत की मांग की।