रेलवे सुरक्षा दिवस का 40 वा समारोह नाशिक में आयोजित

INN/Lukhnow, @Infodeaofficial

रेलवे सुरक्षा दिवस का 40 वा समारोह नाशिक में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परेड का निरक्षण किया। समारोह के दौरान रेल मंत्री ने विभिन्न श्रेणियों में पदक बांटे और संज्ञान ऐप के हिंदी संस्करण का उद्घाटन किया। रेल मंत्री ने पुस्तक भारतीय न्याय संहिता का भी विमोचन किया।

इस मौके पर रेल मंत्री ने ऐलान किया की रेलवे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और इसके निजीकरण का कोई प्रश्न ही नहीं उठता रेल मंत्री ने कहा की 2014 तक रेल सिर्फ राजनीति का मुद्दा था लेकिन 2014 के बाद मोदीजी के नेतृत्व में रेलवे के कंप्लीट मॉडर्नाइजेशन और ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान केंद्रित है।

रेलमंत्री ने भरोसा दिलाया की जल्द ही जम्मू कश्मीर में तैनात रेलवे सुरक्षा बल को बुलेट प्रोफ जैकेट और हेलमेट मुहैया कराई जाएगी साथ ही इंस्पेक्टर स्तर के लोगों को ग्रुप बी में अधिकारी का दर्ज़ा दिया जायेगा। उन्होंने बताया के जल्द ही सभी ट्रेंस के लिए कवच सिस्टम उपलब्ध होगा। अमृत भारत स्टेशन्स पर जानकारी देते हुए वैष्णव ने कहा कि देश में 1337 स्टेशनों का चयन किया गया है और इनमे से 1187 पर काम शुरू हो चुका है। इस परियोजना की कुल कीमत 1 लाख करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *