राज्य को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ती के लिए राज्य सरकार को वित्तीय सहायता की जरूरत

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 
क्रवात गज से प्रभावित लोगों को राहत देने व इससे हुई क्षति की पूर्ति पर युद्ध स्तर पर काम करने के लिए राज्य सरकार को भारी मात्रा में वित्तीय सहायता की जरूरत है। राज्य को हुए नुकसान में सरकार की मदद के लिए सोमवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के नेता के आर रामासामी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री ईके पलनीसामी से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बारे में विशेष रूप से जानकारी देते हुए नांगुनेरी से कांग्रेस के विधायक एच. वसंत ने इंफोडिया को बताया कि सरकार अगर अकेली प्रयास करे तो क्षतिपूर्ति में सालों लग जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि राज्य के विकास और उन्नती के लिए आमजन के साथ सभा, संगठन और केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए। 
वसंत ने कहा कि इस पूरी चर्चा में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के इस राहतकार्य में कई गैर सरकारी संगठन उनकी मदद कर रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि हर साल प्रदेश को किसी न किसी प्राकृतिक आपदा का शिकार होना पड़ता है जो कि राज्य के उद्योग-धंघो और जनता को नुकसान पहुंचाती है। कुछ क्षति है जिसकी कभी भी पूर्ति नहीं की जा सकती।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सात विधायकों ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने एक महिने का वेतन मुख्यमंत्री को सौपा। इस मुलाकात के दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री से कर्नाटक सरकार द्वारा कावेरी नदी पर मेधतादु के पास बनाए जाने वाले बांध के विषय पर चर्चा के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस तुफान से राज्य को काफी नुकसान हुआ है।
यह क्षतिपूर्ती एस प्रकार द्वारा प्राप्त सहायता व केंद्र सरकार की मदद से ही की जा सकती है। बांध के विषय में मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मसला अभी कोर्ट हैं और राज्य सरकार की ओर से हर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करा दिए गए हैं। इस मौके पर उनके साथ विजयाधरनी, जेजी प्रिंस, आर. गणेश, एस. राजेश कुमार, कलिमुहन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *