राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एवीएम मशीन स्टोरेज केंद्र का किया निरिक्षण
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
नेल्लोर में वेदयापलेम में बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी केवियजयानंद विविपायट स्टोरेज डिपो और ईवीएम मशीनों का निरिक्षण किया। उनके साथ इस मौके पर जिला कलेक्टर चक्रधर बाबू भी थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया है कि जिस गोदाम में ईवीएम मशीनें जमा हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो। अपने मोबाइल को स्विच ऑफ रखे और एंट्री प्वाइंट पर सौंपने के बाद ही ईवीएम मशीनों को आगे बढ़ाएं।
इस निरिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ जॉइंट कलेक्टर डाॅ हरेंद्रि प्रसाद, आरडीओ हुसैन साहब व अन्य अधिकारी मौजूद थे।