योजना के केवल 2 सप्ताह, 50,000 से अधिक की हुई बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा
आयुष्मान भारत योजना की सफलता की कहानी
पीएम मोदी ने हरियाणा के रोहतक के सांपला में सर छोटू राम की प्रतिमा अनावरण के पश्चात दी जानकारी
आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial
केंद्र सरकार द्वारा 25 सितम्बर को शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना जीवन रक्षक की भूमिका निभाने लगी है। दो सप्ताह में ही 50 हजार से अधिक लोगों का इस योजना के अंतर्गत बड़े चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपचार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के रोहतक के सांपला में दीनबंधु सर छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यह जानकारी दी। मोदी ने रेल कोच मरम्मत कारखाना, सोनीपत की आधारशिला पट्टिका का अनावरण किया। इस कारखाने का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर यह उत्तरी क्षेत्र में रेल डिब्बों (कोच) के लिए एक महत्वपूर्ण मरम्मत और रखरखाव सुविधा के रूप में उभर कर सामने आएगा। मॉड्यूलर एवं प्रीफैब्रिकेटेड निर्माण तकनीकों, आधुनिक मशीनरी और पर्यावरण अनुकूल खूबियों का इस्तेमाल कर इस कारखाने की स्थापना की जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी छोटू राम जी उन सामाजिक सुधारकों में से एक थे जिन्होंने भारत में इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने सर छोटू राम को पीडि़तों और वंचितों के उद्धार के लिए निरंतर कार्य करने वाली शख्सियत के रूप में वर्णित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल कोच मरम्मत कारखाना सोनीपत और समूचे हरियाणा राज्य के विकास में अहम योगदान देगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल इस क्षेत्र के छोटे उद्यमी लाभान्वित होंगे, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे। प्रधानमंत्री ने भांखड़ा नागल बांध बनाने के बारे में सर छोटू राम के विजन की का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सर छोटू राम ने अनगिनत पहल किए थे।
आयुष्मान भारत योजना की दिशा में हुई प्रगति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस स्वास्थ्य आश्वासन योजना का प्रथम लाभार्थी इसी राज्य का है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि महज दो हफ्तों में ही 50,000 से भी ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत हुई श्रेष्ठ सफलता का भी उल्लेख किया। उन्होंने यह बात रेखांकित की कि हरियाणा के गांवों में जन्म लेने वाली बालिकाएं विश्व स्तर पर अपने देश को गौरवान्वित कर रही हैं और इसके साथ ही हरियाणा के युवा भारत को खेलकूद के क्षेत्र में एक वैश्विक ताकत बनाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ये संकेत मिलते हैं कि हम सर छोटू राम के सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ी तेजी से प्रगति कर रहे हैं।