महिला का नहाते हुए वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
हैदराबाद से आई एक महिला सैलानी का छिपकर वीडियों बनाने के आरोप में पुलिस ने एक २० साल के होटल कर्मी को गिरफ्तार किया है। होटलकर्मी यह वीडियो तब बना रहा था जब महलिा बाथरूम में नहा रही थी। गिरफ्तार शख्स की पहचान प्रशांत के रूप में की गई है जो कि मिशन स्ट्रीट स्थित एक होटल का रिसेपशनिष्ट है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हैदराबाद से आई महिला पर्यटक अपने डाक्टर दोस्त के साथ होटल में सोमवार को चेकइन किया। सोमवार को जब दोनों घूमकर वापस लौटे तो महिला सैलानी नाहने के लिए बाथरूम गई और उसने देखा कि कोई वेंटिलेटर से वीडियो बना रहा है।
वह चिल्लाई और मामले की शिकायत होटल प्रबंधन से की। होटल प्रबंधन की ओर से कुछ नहीं करने पर मामले की शिकायत ओडिआनसलै पुलिस थाने में की गई। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की छानबीन के बाद आरोपी की शिनाख्त की जा सकी।
पूछताछ में रिसेपशनिष्ट ने आरोप से इंकार किया। उसके मोबाइल से भी कोई वीडियो बरामद नहीं हुआ। रिक्वरी सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करने के बाद डीलिट किए गए वीडियो को प्राप्त किया गया। उसके बाद धारा ३५४-सी के आधार पर प्रशांत को गिरफ्तार किया गया।