आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
महिला अधिवक्ता के साथ शारीरिक प्रताड़ना के आरोप में मंगलवार को जिले के न्यायिक मजीस्ट्रेट को बर्खस्त कर दिया गया है। एक आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रिंसिपल डिस्ट्रीक्ट जज एन. ऊमा महेश्वरी और सत्यमंगलम के जुडिशियल मजीस्ट्रेट आर. राजावेलु को महिला अधिवक्ता की शिकायत के बाद बर्खास्त कर दिया गया।
बताते चलें कि महिला अधिवक्ता ने अरोप लगाई थी कि मजीस्ट्रेट ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया और उसके साथ कई बार र्दुव्यवहार किया है। उसने अपनी शिकायत के साथ ऑडियो क्लीप भी भेजा है। न्यायिक जांच के बाद मजीस्ट्रेट को बर्खास्त कर दिया गया और उनके खिलाफ विधि संवत कठोर कार्यवाई की जाएगी।
Leave a Reply