मरीना बीच पर प्रदर्शन पर सदा के लिए पर प्रतिबंध
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
मरीना बीच पर प्रदर्शन के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने सदा के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। अब मरीना बीच पर जलिकट्टु जैसा कोई विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिलेगा। मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश केके सशिधरन और न्यायाधीश आर. सुब्रमनियम की खंडपीठ ने सोमवार को राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एकल बैंच के फैसले को दरकीनार करते हुए प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दी।
गौरतलब है कि किसान नेता अय्याकानू ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन की मांग को लेकर मरीना बीच पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जिसपर एकल बेंच ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था कि वह प्रदर्शन के लिए अनुमति दें। हालांकी राज्य सरकार ने इस प्रदर्शन की अनुमति पर अपनी ओर से विरोध दर्ज किया था लेकिन जज ने राज्य सरकार की गुजारिश को दरकिनार कर दिया।
जिसके बाद राज्य सरकार ने इस आदेश पर रोक लगाने के लिए एक याचिका लगाई। मामले पर डीविजन बेंच ने पहले तो इस आदेश पर अस्थाई रोक लगाई थी पर आज की सुनवाई में उसपर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया।