विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
राष्टीर्य निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को पुराने जिला परिषद् कार्यालय में आने वाले चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले इ.वि.ऍम और विविप्याड के बारे में विवरण दिया।
उसे इस्तेमाल करने का शिक्षण शिबिर लगाकर लोगों को इसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्र पर्यवेक्षक पद्मावती और बीएलओ शरीफ समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।
पद्मावती ने कहा की चुनाव से पहले राष्टीये निर्वाचन आयोग मतदाताओं को मतदान के बारे में अवगत करवाने के आदेश जारी किये। इसी को लेकर शहर भर में नियमित अधिकारी जान जागरुकता कार्यक्रम कर रहे है। ताकी मतदान के बारे में लोगों के मन की शंका को दूर किया जा सके।
अधिकारियो ने मतदान के बाद वीवीपैट में दिखने वाली पर्ची की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थानीय लोग खासकर के युवा उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply