काफिला रोक कर घायल को पहुँचाया अस्पताल
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
राज्य के कृषि विकास मंत्री सोमिरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी ने एक सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की जान बचा कर मानवता का परिचय दिया है।
मंत्रीजी एक आधिकारिक कार्यक्रम में अपने काफिले के साथ जा रहे थे। उसी वक़्त नेल्लोर – मुत्तुकुर रोड के समीप अकुटोटा के पास एक सड़क हादसे में कालीवालेम निवासी पी परांदामैया हादसे का शिकार हो सडक पर गम्भीर अवस्था में पडा हुआ था।
यहाँ देखकर मंत्री ने आपने काफिले को रोका और तुरंत घायल को आपनी कार में बिठा कर अस्पताल में भर्ती करवाया। मंत्री द्वारा किये गए इस कार्य की खबर मिलने के बाद स्थानिय लोगों ने मंत्रीजी से मुलाकाम कर उन्हें धन्यवाद दिया जिसमें घायल पी परांदामैया के बेटा भी शामिल था।
Leave a Reply