भारत की प्रगति के लिए कठोर फैसले लेने को कटिबद्ध मोदी सरकार: जयशंकर

Ritesh Ranjan, INN/Chennai, @royret

भारत के विकास के लिए हर कठोर फैसले लेने को मोदी सरकार कटिबद्ध है। मोदी सरकार के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण किया जा रहा है जिसकी तरफ पूरा विश्व आशा भरी नजरों से देख रहा है। एक समय था जब विपदा के समय हमें बाहर की देशों से मदद मिलती थी लेकिन अब वह स्थिति नहीं है। हम इतने सक्षम हो चुके हैं कि विपदा की स्थिति में अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की भी मदद कर सकें।
चेन्नई में तमिल तुगलक नामक पत्रिका के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कोविड-19 मारी का उल्लेख करते हुए कहा कि महामारी के दौरान भारत ने स्वदेशी वैक्सीन के द्वारा न केवल अपने देश के लोगों की जान बचाई बल्कि उसे 100 अन्य देशों को भेजकर वहां के लोगों की भी मदद की। इतना ही नहीं फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में आज भारत इतना सक्षम और सशक्त हो चुका है कि इसका उत्पाद भारत के अलावा डेढ़ सौ से ज्यादा देशों में भेज रहा है।
अपने संबोधन में विदेश मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 360 डिग्री के एंगल में विकास कर रहा है। हमें इस बात पर गर्व है कि आज पूरी दूनिया हमारी तरफ आशा भरी निगाह से टकटकी लगाए देख रहा है। यह मोदी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि अर्थव्यवस्था की दृष्टि से आज भारत वैश्विक स्तर पांचवें पायदान पर पहुँच गया है। वह दिन दूर नहीं जब हम तीसरे स्थान को भी अपना झंडा लहराएँगे। देश के विकास के लिए कठोर से कठोरतम निर्णय लेने में अब मोदी सरकार बिल्कुल भी संकोच नहीं कर रही है।
देश हो या विदेष मोदी सरकार भारतीयों की रक्षा को लेकर शत-प्रतिशत प्रतिबद्ध है। कोरोना के दौरान वंदे भारत द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापस लाना, रूस और यूक्रेन की जंग के दौरान ऑपरेशन गंगा के माध्यम से यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षित वतन वापसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही नतीजा है कि हम ऐसी विकट परिस्थितियों में भी अपने लोगों की रक्षा कर पाए।
भारत सरकार इस समय अपने मानव संसाधन को इस प्रकार से तैयार करने में लगी हुई है जिससे विश्व भर को अपनी तकनीक, ज्ञान, शिक्षा, उत्पाद और कौशल का लाभ दे सके। उत्पादन के क्षेत्र में हमारा देश अब नई गति से काम कर रहा है। इसकी सहायता से हम इस क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ-साथ दूसरे देशों की जरूरत को भी पूरा कर सकेगा। इसके लिए भारत में कई स्टार्टअप, स्पेस, ड्रोन तकनीकों पर काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *