भाजपा नहीं भगवान है मेरे साथ: रजनीकांत

आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;

चेन्नई. मिल फिल्मों के महानायक और सूपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में अपने प्रवेश पर लग रहे क्यासों और अफवाहों को दूर करते हुए यह स्पष्ट किया कि राजनीति में उनके प्रवेश के पीछे कोई राजनीतिक पार्टी नहीं उनकी खुद की रुचि है। हिमालय भ्रमण से लौटने के बाद मीडिया को दिए साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा कि कुछ लोगों को इस बात की शंका है कि मेरे पीछे कहीं भाजपा तो नहीं? मै यह स्पष्ट कर देना चाहता हुं कि मेरे पीछे यदि किसी का हाथ हैै तो वह भगवान है और कोई नहीं। हाल ही में तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा के साथ हुए अभद्रतता पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य नींदनीय है और एसे विचार रखने वाले को किसी पार्टी व संघ का सर्मथन नहीं मिलना चाहिए। 
विश्व हिंदु परिषद के राम राज्य रथ यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी यात्रओं से उन्हें कोई समस्या नहीं है बस इससे लोगों के बीच सांप्रदायिक अशांती पैदा नहीं होनी चाहिए। मुझे भरोसा है कि राज्य सरकार ऐस माहौल पैदा होने ही नहीं देगी। अपनी राजनैतिक पार्टी के लांच के बारे में उन्होंने कहा कि अभी वह जिले स्तर पर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का चयन कर रहे हैं। जरूरी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद ही पार्टी के लांच की घोषणा की जाएगी। उन्होंने तमिलनाडु के किसानों की मदद के लिए जल्द कावेरी रिवर मैनेजमेंट बोर्ड के गठन पर जोर दिया। अपने हिमालय के दौरे के बारे में उन्होंने बताया कि यह उनका नीजि दौरा था और वहां से लौटने के बाद उन्हें मन की शांती की मिली है। 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *