आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;
सौ से ज्यादा यात्री थे सवार
चेन्नई. स्पाइसजेट का एक विमान गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते रह गया और उसमें सवार सौ से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए। गुरुवार को दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की प्लेन एसजी१०६ ने चेन्नई के रनवे से अभी उड़ान ही भरा था कि प्लेन का टायर फट गया। टायर फटने के कारण प्लने के पायलट को विमान को आपात लैडिंग करानी पड़ी। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। विमान में १९९ यात्री सवार थे जब यह दुर्घटना हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया। इस खबर की पुष्टि बाद में चेन्नई एयरपोर्ट प्राधिकरण ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी की। एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक विमान का टायर ब्रस्ट होने के बाद पायलट तुरंत विमान को सफलता पूर्वक रनवे पर उतारा। यह घटना गुरुवार दोपहर को घटित हुई इसकी वजह से काफी विमानों की आवाजाही बाधित रही।
दुर्घटना के बाद मुख्य रनवे पर आवाजाही कुछ घंटे के लिए बाधित रही। जिसे बाद में सही कर लिया गया। इस दौरान दूसरे रनवे को इस्तमाल में लाया जा रहा था। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि इस दुर्घटना की वजह से १३ विमानों के उड़ान भरने और १४ विमानों के आगमन में देरी हुई। दो विमानों को बेंगलुरु और तुतुकोरिन डाइवर्ट कर दिया गया। देर शाम के बाद हवाई अड्डे पर यातायात पूरी तरह से सामान्य स्थिति में आया।
Leave a Reply