फीकी रहेगी चिदम्बरम की होली

कार्ति चिदंबरम को 6 मार्च तक सीबीआई की हिरासत

आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;  

स साल पूर्व कंद्रिय मंंत्री पी. चिदंबरम के घर होली फीकी रहेगी। गुरुार को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को 6 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। छह मार्च को फिर से कार्ति की पेशी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होगी।
सुनवाई के दौरान सीबीआई और कार्ति के बीच मतभेद खुलकर सामने आया जब कार्ति ने हिरासत के दौरान घर से खाना मंगवाने की बात कही तो सीबीआई ने कहा कि उनके यहां भी अच्छा खाना मिलता है। वहीं, सीबीआई ने कोर्ट से शिकायत की कि कार्ति सोने की चेन और अंगूठी नहीं उतारने में आना-कानी कर रहे हैं। कार्ति ने इसके पीछेे धार्मिक मान्यता को वजह बताया है। जज ने इसपर मुस्कुराते हुए कहा कि हर चीज में लड़ाई नहीं की जाती है और सीबीआई को जांच का काम जल्द पूरा करने की सलाह दी।
कोर्ट में सीबीआई ने पूछताछ के लिए कार्ति की हिरासत अधिक दिनों के निए मांग रही थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 6 मार्च तक ही कार्ति को हिरासत में रखने के आदेश दिए। कार्ति के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया लेकिन उनकी एक न सुनी गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के पीछे कारण होते हैं, भागने का डर, सबूतों से छेड़छाड़ या जांच में सहयोग ना करना का कोई आधार ही नहीं है। गौरतलब है कि बुधवार सुबह कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *