प्रचार रथ की हुई शुरुआत
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गयी कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए प्रचार रथ की शुरुआत की गई है जिसे राज्य के कृषि विकास मंत्री एस चंद्रमोहन रेड्डी और शहरी विकास एवं नगर प्रशाशन मंत्री पी. नारायणा ने शहर के आत्मकूर बस स्टैंड से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर मंत्री एस. सुमिरेड्डी ने कहा राज्य सरकार ने किसानों व गरीब परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। सरकार ने राज्य में 24 हजार करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफ किया है। इसके अलावा पोदुपु संघों के लिए पसुपु कुमकुम योजना के तहत 20 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
सरकार की विविध योजनाओं से कितना लाभ किनको और कैसे लिया जाए इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए यह प्रचार रथ यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा सरकार का संदेश जनता के बीच ले जाएगी। कार्यक्रम में अधिकारी और तेदेपा के स्थानीय नेता उपस्थित थे।
्रमंत्रियों ने रखी पुस्तकालय की नींव
इसके साथ ही नगर प्रशासन मंत्री पी. नारायणा और कृषि मंत्री एस चन्द्रमोहन रेड्डी ने शहर में तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे आधुनिक सुविधायुकत केंद्रीय पुस्तकालय की नींव रखी। यह भवन जिला पुस्तकालय संस्था द्वारा रेबलवारी स्ट्रीट में बनाया जा रहा है। इस मौके पर आयोजित सभा में मंत्री ने कहा इस पुस्तकालय में कंप्यूटर के साथ साथ आवश्यक फर्नीचर भी नगर पालिका मुहैया करवाएगी।
जिला पुस्तकालय के नए भवन की पूर्ण जिम्मेदारी पुस्तकालय के चेयरमैन वेंकटस्वामी और कमेटी के सदस्यों को सौंपी जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश पुस्तकालय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.राजाराव ने कहा कि जल्द ही ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी को पुस्तकालय में पड़ेे खली पदों पर नियुक्त किया जायेगा।
इससे उनको रोजगार भी मिलेगा और पुस्तकालय को भी सुचारू रूप से चल सकेगा। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।