पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल तकनीक

INN/Ranchi, @Infodeaofficial

पेंशन व पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा अवस्था में पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल तकनीक को अपनाया जा रहा है जिससे वृद्धजन एक एप के माध्यम से ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाण-पत्र बैंक में जमा करवा सकते हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र में फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए इस महीने राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके चलते प्रदेश में एसबीआई, पीएनबी और डाक विभाग द्वारा विभिन्न शिविर लगाए जा रहे हैं। विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चक्रवर्ती ने आज शिमला के मॉलरोड, संजौली व अन्य स्थानों पर लगाए गए शिविरों का जायजा लिया और तकनीक के बारे में पेंशनभोगियों को जानकारी प्रदान की।

सिद्धेश्वर चक्रवर्ती ने कहा कि इस वर्ष 2 करोड़ से अधिक पेंशनरों को यह सुविधा मुहैया करवाने की कोशिश की जा रही है जिसके चलते देशभर में 800 से अधिक शहरों व जिलों में पेंशनरों के लिए नवंबर माह में शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वयोवृद्ध पेंशनरों के घर जाकर उनके डीएलसी जमा करने में मदद के लिए डाक विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं।

वहीं शिविर में भाग लेने पहुंचे पेंशनरों ने बताया कि डिजिटल तरीके से ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र सुविधा मिलने से वृद्धजनों को सहुलियत मिली है। पेंशनरों का कहना है कि हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र में बुजुर्गों को बार-बार बैंकों के चक्कर काटने से राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *