पेंशनभोगी बुजुर्ग अब एक क्लिक पर घर पर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे
INN/New Delhi, @Infodeaofficial
पेंशनभोगी बुजुर्ग अब एक क्लिक पर घर पर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। डाक विभाग ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए अभियान शुरू किया है। डाकिए पेंशनभोगियों की मदद करेंगे। पेंशनभोगी बुजुर्ग अब एक क्लिक पर ही घर पर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की ओर से पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। प्रमाणन में डाकिए उनकी सहायता करेंगे। प्रधान डाकघर में स्थापित जीवन प्रमाण पत्र केंद्र पर भी ये सुविधा दी जा रही है। वहीं, विभाग के पोस्ट इंफो एफ के माध्यम से भी डोर स्टेप सुविधा के लिए आवेदन किया
जा सकता है।
यह सेवा आधार सक्षम बॉयोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित है, जो कि वृद्ध पेंशनभोगियों के लाभ के लिए है। पेंशनभोगी को डाक सेवक या डाकिए से संपर्क करना होगा, जिसके बाद पेंशनभोगी को नवंबर माह के अंत तक यह सुविधा डाक विभाग के माध्यम से घर पर मिल सकेगी। इस अभियान की दुर्ग संभाग के सभी डाकघरों में शुरू की गई है. जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
दुर्ग संभाग के प्रवर अधीक्षक बी एल जांगड़े ने दूरदर्शन समाचार से बताया कि विभाग ने दिसंबर से पूर्व जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन जरूरी है। इसके लिए 30 नवंबर तक पेंशनभोगियों के लिए अभियान चलाया गया है। वही वरिष्ठ नागरिकों में जे बी पाटिल, आर बी गुप्ता, आर एस गुप्ता डिजिटल प्रमाण पत्र द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र डाकघर में जाकर बनाया। इसके साथ ही दुर्ग संभाग के शहरी व ग्रामीण डाकघरों में जाकर डिजिटल प्रमाण पत्र बनाने पहुंच रहे है और इस योजना का लाभ उठा रहे है।
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है। बाइट: बी एल जांगड़े, प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग ( पहचान : मैरून कलर पर्दा के आगे खड़े हुए) बाइट:
1.) जे बी पाटिल,( काली मूंछ: चश्मा लगाए हुए)
2.) आर बी गुप्ता, ( सफारी सूट पहने हुए)
3. आर एस गुप्ता, ( हल्दी कलर)
डाकघर पेंशन खाताधारक इसका लाभ मुफ्त में उठा पाएंगे जबकि अन्य पेंशन खाताधारकों के लिए 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, शहर के प्रधान डाकघर में नियमित तौर पर 30 से 35 की संख्या में बुजुर्ग शिविर में प्रमाणपत्र बना रहे है।